
Exclusive: 'ब्रह्मास्त्र' बनाने में क्यों लगे 10 साल? अयान मुखर्जी ने खोला राज
AajTak
अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' को जितनी डेडीकेशन और प्यार के साथ बनाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. कहते हैं न सच्चे दिल से की गई मेहनत रंग लाती है और अयान की मेहनत भी रंग लाई है. फिल्म दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब हुई है. फिल्म की कमाई लगातार कई रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रही है. अयान फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं.
Brahmastra: देर से आए लेकिन दुरुस्त आए...अयान मुखर्जी लंबे समय बाद किसी फिल्म को लेकर आए हैं, लेकिन उन्होंने आते ही बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी है. अयान की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने रिलीज के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. फिल्म शानदार कमाई कर रही है. अब उन्होंने फिल्म और खुद से जुड़ी कई अहम बातें साझा की हैं.
ब्रह्मास्त्र पर क्या बोले अयान?
अयान से पूछा गया कि एक फिल्म में आपने अपने दस साल झौंक दिए. वहीं कंटेम्पररी डायरेक्टर्स लगातार प्रोजेक्ट्स कर रहे थे. इनसिक्यॉरिटी नहीं होती थी? इसपर अयान ने कहा- मेरी लास्ट फिल्म रिलीज हुई थी 2013 में और अब जाकर 2022 में ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है. लगभग दस साल तक मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़ा रहा. रही बात इनसिक्यॉरिटी की, तो मुझसे ज्यादा मेरे आसपास वालों को डर लगता था.
अयान ने आगे कहा- मेरे मां-पापा, फैमिली, फ्रेंड्स से अक्सर सुनता रहता था कि अयान इतने साल लग रहे हैं, पैसे नहीं कमा रहे हो. कैसे चलेगा. सच कहूं, इस फिल्म की मेकिंग के दौरान मैं उतने पैसे नहीं कमा पा रहा था, जितना पहले कमाता था. मेरे करीबियों को मेरी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की चिंता होने लगी थी. यहां तक की लोगों को लगता था कि मैं पागल तो नहीं हो गया.
अयान ने 'ब्रह्मास्त्र बनाने में क्यों लिए 10 साल?
'मैं एक सिनेमा लवर हूं और मेरे लिए यह पैशन की तरह है. आप देखें न, जेम्स कैमरून ने जो अवतार के साथ किया. उनकी फिल्म टाइटैनिक 1997 में रिलीज हुई थी और उस अवतार को 12 साल बाद लेकर आए थे. जब वो फिल्म आई, तो उसने दुनिया के सामने ट्रेंड सेट कर दिया था. मैं कहीं न कहीं जानता था कि अगर कुछ बड़ा करना है, तो वो एक दो साल में तो नहीं होगा. फिर तो मैं ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्में ही बनाऊं. अगर कुछ अलग करना है, तो आपको इन सबकी चिंता छोड़नी होती है. आपको त्याग के बिना कुछ हासिल नहीं होता है कि चलो 2 साल में ब्रह्मास्त्र बना लिया और झट से दूसरी फिल्म में लग गया. ऐसा नहीं होता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.