Exclusive: कौन हैं एल्विश यादव? यूट्यूबर पर भड़के बॉक्सर नीरज गोयत, विजेंद्र सिंह के अपमान का दिया जवाब
AajTak
बिग बॉस हाउस में जाने से पहले स्पोर्ट्समैन नीरज गोयत ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर निशाना साधा. उनके मुताबिक, एल्विश ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह का अपमान किया था. वो एल्विश से इतना नाराज हैं कि उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. जानें क्या है पूरा विवाद.
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. टीवी स्टार्स, इंफ्लूएंसर्स के साथ स्पोर्ट्समैन की भी घर में एंट्री हो चुकी है. बॉक्सर नीरज गोयत को उनकी देसी पर्सनैलिटी की वजह से शो में देखना काफी मजेदार होने वाला है. वो अपने खेल के जरिए दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. लेकिन बिग बॉस के विनर एल्विश यादव से वो काफी नाराज हैं. इसकी वजह थोड़ी जायज भी है.
दरअसल बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव ने आजतक के न्यूरूम में आकर खास इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में किसी सवाल के बीच बॉक्सर विजेंद्र सिंह का जिक्र हुआ जिसे सुनते ही एल्विश ने जानकर ये कहा था कि कौन विजेंद्र सिंह, मैं नहीं जानता हूं. बस वहीं से ये टशनबाजी शुरू हुई अब नीरज का मानना है विजेंद्र सिंह ने इंडियन बॉक्सिंग का लेवल हाई किया है. इसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाया. बॉक्सिंग को इंडिया में लाइमलाइट में लाने वाले विजेंद्र सिंह थे.
एल्विश पर भड़के नीरज गोयत
जिस विजेंद्र सिंह को नीरज इतना मानते हैं, तो सोचिए उनका अपमान करने वाले पर वो कितना खफा होंगे. बिग बॉस हाउस में जाने से पहले नीरज ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर निशाना साधा. उनके मुताबिक, एल्विश ने विजेंद्र का अपमान किया. वो एल्विश से इतना नाराज हैं कि उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया.
यहां देखें वायरल क्लिप:
खासतौर पर बॉक्सिंग कम्यूनिटी को एल्विश का ये बयान आहत कर गया. नीरज ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले हमसे खास बातचीत की. यहां उन्होंने एल्विश पर तंज कसा.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.