
Exclusive: एक दिन में लाखों की कमाई करने वाले सितारों के हमशक्ल, क्यों हुए पाई-पाई के मोहताज
AajTak
एक समय में लगातार प्रॉजेक्ट्स में व्यस्त रहने वाले ये मिमिक्री आर्टिस्ट्स अब अपने अगले पहर के खाने की चिंता में रहते हैं. हाल ही में जैकी श्रॉफ इन मिमिक्री आर्टिस्ट की आर्थिक मदद के लिए सामने आए हैं उन्होंने कईयों की मदद भी की है.
कोरोना की वजह से पूरी देश के आर्थिक हालात को गहरा धक्का लगा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इसके प्रकोप से अछूती नहीं रही है. शूटिंग के साथ ही कई आर्टिस्ट्स के कॉन्सर्ट्स, लाइव शो, परफॉर्मेंस पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में आर्टिस्ट्स अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं. एंटरटेनमेंट की वजह से अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट्स भी पिछले दो सालों से बेरोजगार हैं. एक समय में लगातार प्रॉजेक्ट्स में व्यस्त रहने वाले ये मिमिक्री आर्टिस्ट्स अब अपने अगले पहर के खाने की चिंता में रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ इन मिमिक्री आर्टिस्ट की आर्थिक मदद के लिए सामने आए. उन्होंने कईयों की मदद भी की है. आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ आर्टिस्ट्स का हाल. एक दिन में 1 लाख कमाता था, अब दो साल से बेरोजगार हूं - अमन ऋतिक रोशन के हमशक्ल अमन एक लंबे अरसे से ऋतिक की मिमिकरी कर रहे हैं. अमन की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक वक्त लाखों की कमाई करने वाले अमन अब पाई-पाई को मोहताज हैं. अपनी बेबसी जाहिर करते हुए अमन कहते हैं, ' पिछले दो साल से बेरोजगार बैठा हूं. एक वक्त था, जब एक दिन में एक लाख रुपये तक या उससे ज्यादा की कमाई करता था. आज से दस साल पहले हमारी बहुत डिमांड हुआ करती थी. काम इतने होते थे कि कई बार काम को न बोलना पड़ता था. इस फील्ड ने मुझे बहुत पैसा और शोहरत दिया है, लेकिन पिछले दो साल से कुछ भी नहीं मिला है.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.