![Esha Deol ने शेयर की बचपन की अनदेखी फोटो, पापा Dharmendra को बताया 'शेर'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/collage-2_10-sixteen_nine.jpg)
Esha Deol ने शेयर की बचपन की अनदेखी फोटो, पापा Dharmendra को बताया 'शेर'
AajTak
धर्मेंद्र और ईशा देओल की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो देख कर समझ आ रहा है कि वो बचपन से ही अपने पापा के बेहद करीब रही हैं. ईशा की थ्रोबैक पिक्चर पर हर कोई प्यार बरसाता नजर आ रहा है. फोटो देखने के बाद सब ईशा को क्यूट बता रहे हैं, तो वहीं धर्मेंद्र हैंडसम दिख रहे हैं.
यूं तो दुनिया में हर रिश्ता खास होता है पर बाप-बेटी का रिलेशन सबसे अनमोल होता है. ठीक इसी तरह एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) भी अपने पिता धर्मेंद (Dharmendra) के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. आज अचानक ईशा देओल और धर्मेंद्र का जिक्र इसलिये हो रहा है, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने बचपन की एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. तस्वीर शेयर करके उन्होंने अपने डैडी कूल को शेर बताया है.
ईशा देओल ने शेयर की बचपन की फोटो #throwbackthursday में ईशा देओल की बचपन की फोटो हर किसी का ध्यान खींच रही है. तस्वीर में धर्मेंद्र गोद में ईशा देओल को लिये हुए दिख रहे हैं. छोटी और क्यूट सी ईशा ने फ्राक पहनी हुई है. वहीं धर्मेंद्र जैकेट के साथ जींस पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, शेर अपने शावक को दहाड़ते हुए गर्व से भर गया.
भाई रणबीर की मेहंदी में Karisma Kapoor ने पहना 65 हजार का अनारकली सूट, 1.5 लाख की साड़ी में रिद्धिमा भी छाईं
धर्मेंद्र और ईशा देओल की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो देख कर समझ आ रहा है कि वो बचपन से ही अपने पापा के बेहद करीब रही हैं. ईशा की थ्रोबैक पिक्चर पर हर कोई प्यार बरसाता नजर आ रहा है. फोटो देखने के एक तरफ जहां सब ईशा को क्यूट बता रहे हैं, तो वहीं धर्मेंद्र हैंडसम नजर आ रहे हैं. वैसे सच कहें, तो धर्मेंद्र वाकई काफी हैंडसम लग रहे हैं.
भाई रणबीर की मेहंदी में Karisma Kapoor ने पहना 65 हजार का अनारकली सूट, 1.5 लाख की साड़ी में रिद्धिमा भी छाईं
वहीं अगर ईशा देओल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो अभी हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर सीरीज रुद्र में नजर आई थीं. 2012 में ईशा देओल की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई थी. शादी से पहले ईशा और भरत 2 साल तक रिलेशन में थे. शादी के बाद ईशा ने दो बेटियों को जन्म दिया, जिनका नाम राध्या और मिराया है.