EPFO Rule Change: अब 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे, ईपीएफओ के इस बड़े ऐलान के बारे में जानते हैं आप?
AajTak
EPFO Rule Change : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से 27 करोड़ से ज्यादा खाताधारक जुड़े हुए हैं. अब तक इलाज के लिए पीएफ अकाउंट से पैसे निकासी की लिमिट 50,000 रुपये थी, जिसे दोगुना किया गया है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए निकासी के नियम में बदलाव (Rule Change) किया है. पेंशन फंड बॉडी ने अकाउंट होल्डर को अब अपने या अपने आश्रित के इलाज के लिए खाते से निकासी की सीमा (EPF Withdrawl) में इजाफा कर दिया है. अभी तक इस निकासी की सीमा 50,000 रुपये तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.
नया बदलाव 16 अप्रैल से लागू EPFO की ओर से इलाज के लिए पैसों की निकासी के संबंध में किया गया नया बदलाव बुधवार 16 अप्रैल 2024 से ही लागू कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव को लागू करने से पहले बीते 10 अप्रैल को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में जरूरी चेंज किए थे. अपने या फिर अपने आश्रित सदस्य के इलाज के लिए खाते से पैसे की निकासी (PF Fund Withdrawl) के लिए अकाउंट होल्डर को 68J के तहत निकासी करनी होती है.
गंभीर बीमारी की स्थिति में निकासी की सुविधा ईपीएफओ ने सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (CPFC) से ग्रीन सिग्नल मिलते ही इस बदलाव को लागू कर दिया गया है. गौरतलब है कि PF Account होल्डर को गंभीर बीमारी या विपरीत स्वास्थ्य परिस्थितियों में इलाज के लिए पीएफ खाते से पैसे निकालने (EPF Withdrawal For Medical Treatment) की सुविधा मिलती है. खाताधारक या फिर उसके आश्रित सदस्य के गंभीर बीमारी से पीड़ित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में अग्रिम स्वास्थ्य दावे में इसका उपयोग कर सकते हैं.
68J के तहत खाताधारक को करना होगा दावा इलाज के लिए 1 लाख रुपये की निकासी के लिए अकाउंट होल्डर को 68J के तहत दावा करना होगा. यहां ध्यान रहे कि इस विद्ड्रॉल लिमिट के तहत खाताधारक 6 महीने के मूल वेतन और DA (या Employee Share With Interest), जो भी कम हो, उसकी निकासी का दावा कर सकते हैं. फॉर्म 31 के जरिए भी खाताधारक को आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है, हालांकि, इसके लिए डॉक्टर द्वारा साइन किए गए सर्टिफिकेट को सब्मिट करना होता है. 1 लाख रुपये की निकासी के लिए दावा के के बाद खाताधारक अपने या संबंधित अस्पताल के अकाउंट में पैसे भिजवा सकते हैं.
ये है पैसे निकालने का आसान प्रोसेस
27 करोड़ से ज्यादा PF खाताधारक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है. ईपीएफओ की वेबासाइट के मुताबिक, वर्तमान में ईपीएफओ 27.74 करोड़ खाते ऑपरेट करता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.