Elon Musk Tips: Share Market में लगाते हैं पैसे? एलन मस्क ने दी बड़े काम की सलाह
AajTak
मस्क ने यह सलाह तब दी है, जब उन्होंने Twitter को खरीदने के लिए अपने कुछ स्टॉक्स को बेचा है. अमेरिका बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने डील की फाइनेंसिंग के लिए टेस्ला के 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं.
अगर आप भी शेयर मार्केट (Share Market) में पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति Elon Musk की ये सलाह बड़े काम की है. कई सफल कंपनियां बना चुके अमेरिकी उद्यमी मस्क सोशल मीडिया खासकर Twitter पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने Twitter को खरीदने का ऑफर दिया है और डील जल्दी ही पूरा होने के करीब है. इस बीच मस्क ने एक ताजा पोस्ट में शेयर मार्केट के इन्वेस्टर्स को इस बात की सलाह दी है कि कब मार्केट में पैसे लगाने चाहिए और कब नहीं लगाने चाहिए.
मस्क ने इन्वेस्टर्स को दी ये सलाह
मस्क ने इन्वेस्टर्स को ये भी बताया कि किन बातों के बाद भी घबराने की जरूरत नहीं होती है. इन सबके साथ ही मस्क ने लोगों को क्वालिटी स्टॉक चुनने का तरीका भी बताया. उन्होंने Tweet किया, 'चूंकि मुझसे कई बार पूछा जा चुका है: वैसे कई कंपनियों के स्टॉक खरीदें, जो ऐसे प्रॉडक्ट व सर्विस देती हों, जिनके ऊपर आपको यकीन है. सिर्फ तभी बेचें, जब आपको लगे कि उस कंपनी का प्रॉडक्ट या सर्विस खराब हो रही है. जब मार्केट गिरने लगे, तो घबराएं नहीं. यह लॉन्ग टर्म में आपके भले के लिए है.'
मस्क ने बेचे टेस्ला के लाखों शेयर
मस्क का यह Tweet ऐसे समय आया है, जब उन्होंने Twitter को खरीदने के लिए अपने कुछ स्टॉक्स को बेचा है. अमेरिका बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने डील की फाइनेंसिंग के लिए टेस्ला के 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं. उन्होंने 822.68 डॉलर से 999.13 डॉलर के रेंज में कंपनी के 96 लाख शेयर बेचे. इसके बाद उन्होंने एक Tweet में बताया कि अब टेस्ला के और शेयर बेचने की उनकी कोई योजना नहीं है.
Twitter के भी मालिक बनने वाले हैं मस्क
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...