
Ek Villain Returns Boxoffice: फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही फिल्म? सोमवार को गिरी कमाई
AajTak
जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म को बहुत अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली थी, लेकिन इसकी कमाई ठीकठाक स्पीड से चल रही थी. मगर अब सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही इशारा कर रहा है.
2022 में बॉलीवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई इंडस्ट्री के लिए काफी टेंशन भरी रही है. गिनी चुनी तीन फिल्मों को छोड़ दें तो अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्में थिएटर्स में दर्शकों के लिए जूझती नजर आ चुकी हैं.
शुक्रवार को रिलीज हुई 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) से हिंदी फिल्म बिजनेस को कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी. कारण ये था कि इसमें एक थ्रिलर वाला सारा मसाला था. स्टारकास्ट में जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे पॉपुलर नाम भी थे.
ऊपर से फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) 'आशिकी 2' 'एक विलेन' और 'मलंग' जैसी कई सरप्राइज हिट्स दे चुके हैं. ऐसे में बहुत 'एक विलेन रिटर्न्स' के पास अच्छी कमाई करने की पर्याप्त वजहें थीं.
क्यों हो सकती है फ्लॉप
सोमवार को फिल्म की कमाई दूसरी तरफ इशारा कर रही है. रिलीज के चौथे दिन 'एक विलेन रिटर्न्स' ने सिर्फ 3 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. रविवार को फिल्म के कलेक्शन 9 करोड़ के मुकाबले सोमवार को कमाई में एक तिहाई गिरावट इशारा कर रही है कि 'एक विलेन रिटर्न्स' फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है.
ऐसा इसलिए कि हफ्ते के कामकाजी दिनों में फिल्म की कमाई अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ ले जाती है. लेकिन पहले 4 दिन में 26 करोड़ से कुछ ज्यादा कमाने वाली फिल्म, आगे बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल कर देगी ऐसा मुश्किल है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.