Eid-ul-Fitr 2023: सलमान खान ही नहीं पाकिस्तान भी फैन्स को ईदी देने को तैयार, रिलीज होंगी 5 फिल्में
AajTak
Eid 2023 Films Release: ईद पर सिर्फ सलमान खान ही 'किसी का भाई किसी की जान' से धमाका नहीं कर रहे हैं, बल्कि पाकिस्तानी सिनेमा में भी ग्रैंड अंदाज में ईद का जश्न मनाया जाएगा. ईद-उल-फित्र के मौके पर पाकिस्तान में 5 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.
Eid Ul Fitr 2023 Films Release: तैयार हो जाइए...क्योंकि इस साल ईद पर सिनेमा लवर्स को बड़ी ईदी मिलने वाली है. जी हां, ईद पर जिस तरह भाईजान यानी सलमान खान फैंस को अपनी फिल्म के जरिए खास ईदी देते हैं, ठीक उसी तरह पाकिस्तानी सिनेमा ने भी दर्शकों को जबरदस्त ईदी देने का पूरा इंतजाम कर लिया है. ईद-उल-फित्र के मौके पर पाकिस्तान में 5 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनकी चर्चा जोरों पर है.
इन फिल्मों में दर्शकों को रोमांस, एक्शन, थ्रिल देखने को मिलेगा. यानी ईद पर सिर्फ सलमान खान ही 'किसी का भाई किसी की जान' से धमाका नहीं कर रहे हैं, बल्कि पाकिस्तानी सिनेमा में भी ग्रैंड अंदाज में ईद का जश्न मनाया जाएगा. अब किन फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिलता है और किसे वो नकारते हैं, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं ईद-उल-फित्र पर पाकिस्तान में कौन सी 5 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं.
1. मनी बैक गारंटी (Money Back Guarantee) मनी बैक गारंटी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को ईद-उल-फित्र पर आने वाली सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी कॉमेडियन फैसल कुरैशी ने लिखी है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया है. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कास्ट- मनी बैक गारंटी फिल्म में फवाद खान, जॉन रेम्बो, मानि, जावेद शेख समेत कई स्टार्स ने काम किया है. सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म से पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और शनाइरा अकरम भी बिग स्क्रीन पर डेब्यू कर रहे हैं.
2. लाहौर कलंदर (Lahore Qalandar) ईद के मौके पर पंजाबी फिल्म लाहौर कलंदर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही है. ये एक बिग बजट पंजाबी फिल्म है. फिल्म को शाहिद राणा ने डायरेक्ट किया है. पंजाबी फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज मिलेगा.
कास्ट- फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सायमा नूर, शफकत चीमा, बंतो बट और शहरयार चीमा ने दिखेंगे.