![Eid 2021: घर पर ईद मनाएंगे टीवी स्टार, बोले- सेलिब्रेशन से ज्यादा जकात पर ध्यान दें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202105/collage-thumb-old3-sixteen_nine.jpg)
Eid 2021: घर पर ईद मनाएंगे टीवी स्टार, बोले- सेलिब्रेशन से ज्यादा जकात पर ध्यान दें
AajTak
शमा सिकंदर ने कहा- इस बार जो भी आसपास हो रहा है, जाहिर सी बात है कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा. मेरे अपने परिवार वाले अस्पताल में हैं, ऑक्सीजन के लिए लड़ रहे हैं. मेरा दिन रात फोन पर कभी ऑक्सीजन, तो कभी बेड की जुगाड़ पर गुजरता है.
पूरे देश में आए कोरोना के सेकंड वेव ने पर्व-त्योहार के उत्साह को खत्म कर दिया है. पिछले कुछ महीनों में बढ़ती मौत की संख्या देख कई लोग सहम से गए हैं. कोरोना का कहर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कई आर्टिस्ट पर भी बरपा है. कईयों ने अपनी जान गवाई, तो कईयों से उनके अपने छूटे. ऐसे में ऐक्टर्स अब बस इस बुरे दौर के बीत जाने की उम्मीद में हैं. इस साल ईद के मौके पर स्टार्स अपने करीबियों और देश की सलामती की दुआ में लगे हैं. साथ ही फैंस से भी उनकी यही गुजारिश है कि वे बाहर जाने के बजाय घरों पर ही अपनी नमाज अदा करें. पेश है यह रिपोर्ट... मेरे लिए क्या ईद... फिलहाल ऑक्सीजन के जुगाड़ में हूं - शमा सिकंदर शमा सिकंदर ने कहा- 'इस बार जो भी आसपास हो रहा है, जाहिर सी बात है कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा. मेरे अपने परिवार वाले अस्पताल में हैं, ऑक्सीजन के लिए लड़ रहे हैं. मेरा दिन रात फोन पर कभी ऑक्सीजन, तो कभी बेड की जुगाड़ पर गुजरता है. राजस्थान में रह रही मेरी सगी चाची का ऑक्सीजन लेवल काफी गिर चुका है. हमने ऑक्सीजन इकट्ठा करने के लिए कितना जैक लगाया है, तब जाकर कुछ मिला है. अगर हमारी इतनी जान-पहचान नहीं होती, तो फिर हमारा क्या होता. हमें सिस्टम पर तो कोई यकीन नहीं रहा. बस कुछ मसीहा हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं. लोग अब एक दूसरे की मदद के लिए जुटे पड़े हैं. मेरी बहन को कोविड हुआ था, परिवार इससे अछूता नहीं रहा. मेरे बहुत ही करीबी दोस्त रवि बहल की बहन का देहांत हो गया. इतना कोहराम मचा है चारो तरफ, कैसे मनाएं कोई त्यौहार. सबसे बुरी बात यह है कि लोग अपनी वजह से नहीं बल्कि सिस्टम के फैल्यॉर से मर रहे हैं. उनकी जवाबदेही कौन देगा. बस इस ईद के मौके पर दुआ करें कि यह जो दौर है वो गुजर जाए.'More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...