Dunki first look: कंधे पर बैग, ग्रीन टी- शर्ट में शाहरुख, सामने आया Dunki का फर्स्ट लुक
AajTak
शाहरुख खान, ग्रीन टी-शर्ट, फंकी वॉच और कंधे पर बैग टांगे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से बात कर रहे हैं. बता दें कि जियो स्टूडियोज ने करीबन 100 फिल्मों की घोषणा की है, जिसे वह दर्शकों के सामने लेकर आएंगे.
बीते साल शाहरुख खान ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' की शूटिंग पूरी कर ली थी. जो सऊदी अरब में चल रही थी. अब एक्टर की फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. शाहरुख खान, ग्रीन टी-शर्ट, फंकी वॉच और कंधे पर बैग टांगे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से बात कर रहे हैं. बता दें कि जियो स्टूडियोज ने करीबन 100 फिल्मों की घोषणा की है, जिसे वह दर्शकों के सामने लेकर आएंगे. बड़े स्टार्स और टॉप मेकर्स ने जियो के साथ कोलैबोरेट किया है. इन फिल्मों में नए टैलेंट को भी देखने का मौका मिलेगा.
शाहरुख का रिलीज हुआ 'डंकी' से फर्स्ट लुक अब लौटते हैं शाहरुख और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' पर. तो यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म भारतीयों के गैर-कानूनी रूप से यूएस और कनाडा जाने की कहानी को हाइलाइट करेगी, जिसे डॉन्की फ्लाइट कहते हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी लीड रोल में नजर आएंगी. हालांकि, तापसी का इस फिल्म से लुक अबतक सामने नहीं आया है.
शाहरुख खान की लास्ट फिल्म 'पठान' थी. जिसमें उन्होंने गर्दा उड़ा दिया था. चार साल बाद एक्टर ने स्क्रीन पर वापसी की थी. फैन्स इन्हें देखने के लिए थिएटर्स गए. और नतीजा यह हुआ कि शाहरुख की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के न जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ डाले. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की इस फिल्म ने एक हजार करोड़ से ऊपर का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था. फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नजर आए थे.
देखा जाए तो शाहरुख खान ने साल 2023 को पूरी तरह से बुक कर लिया है. जनवरी में तो इनकी फिल्म 'पठान' आई ही थी. अब आने वाले कुछ महीनों में शाहरुख की फिल्म 'जवान' रिलीज होगी, जिसे एटली निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख, साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग नजर आएंगे. कहा जा रहा था कि शाहरुख अबतक नयनतारा संग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पर अब लगता है कि शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है. इसके अलावा राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' है, जिसका अब पहला लुक जारी हुआ है.
वैसे देखना दिलचस्प होगा, शाहरुख इतने इंट्रस्टिंग प्रोजेक्ट्स जो लेकर आ रहे हैं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?