DU में UG पाठ्यक्रमों के 70 हजार सीटों के लिए सोमवार से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख 31 अगस्त
Zee News
पिछली बार की तरह इस बार भी दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और छात्रों को कोई भी औपचारिकता पूरी करने के लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं होगी.
नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक पाठ्यक्रमों की करीब 70 हजार सीटों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 अगस्त होगी. विश्वविद्यालय के असरान के मुताबिक, दाखिला पोर्टल के सोमवार दोपहर तीन बजे से काम शुरू कर देने की उम्मीद है. स्नातकोत्तर दाखिले के पोर्टल की तरह यह भी संवादात्मक होगा और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर मुबनी चैटबोट (इंटरनेट पर मानव उपयोगकर्ता के साथ संवाद के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया कंप्यूटर प्रोग्राम) छात्रों के सवालों के जवाब के लिए होगा. उन्होंने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और छात्रों को कोई भी औपचारिकता पूरी करने के लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. हर साल दिल्ली यूनिवर्सिटी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों की तरफ से सबसे ज्यादा आवेदन मिलते हैं. पिछले साल सीबीएसई से पास छात्रों के 2.85 लाख आवेदन आए थे जबकि हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड और आईएससी के छात्रों के 12000 आवेदन थे. पहली कटऑफ सूची सात से 10 सितंबर के बीच होगी जारी अफसरान के मुताबिक पहली कटऑफ सूची का ऐलान सात से 10 सितंबर के बीच होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अंकों के अपडेट की सहूलत बाद के चरण में देगा. यूनिवर्सिटी के एक अफसर ने कहा कि सीबीएसई, आईएससी बोर्ड ने जहां नतीजों का ऐलान कर दिया है, कई राज्य बोर्ड के जरिए अभी नतीजों की घोषणा किया जाना बाकी है. हम छात्रों को उनके अंक अपडेट करने का विकल्प बाद में देंगे और इसके लिए एक खास इंतजाम किया जाएगा.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?