Drugs on Cruise: आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े पर होगा एक्शन!
AajTak
हमारे समाज में आम लोग मानकर चलते हैं कि, रसूख वाले लोग कुछ भी गलत कर लें, यहां का सिस्टम ऐसा है कि उनका बाल-बांका नहीं होता है लेकिन शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ उल्टा ही हुआ. आर्यन ने कुछ भी नहीं किया था फिर भी ड्रग केस में करीब एक महीना जेल में काटा. ड्रग केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की अपनी जांच में सामने आया है कि समीर वानखेड़े ‘क्लीन’ नहीं थे. उन्होंने जान-बूझकर आर्यन खान को निशाना बनाया था.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.