DreamFolks Services IPO GMP: 56 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, हर रोज बढ़ रहा GMP, जानें आपको मिलेगा या नहीं ये शेयर
AajTak
कंपनी ने आईपीओ को लॉन्च करने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से मंगलवार को 253 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. यह कंपनी लाउंज, खाने-पीने के सामान, स्पा, ट्रांजिट होटल, बैगेज ट्रांसफर, मीट एंड असिस्ट एयरपोर्ट ट्रांसफर जैसी एयरपोर्ट-रिलेटेड सर्विसेज प्रोवाइड करती है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 308 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था. इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं.
महीनों की सुस्ती के बाद आईपीओ मार्केट (IPO Market) में फिर से रौनक लौटने लगी है. पहले Syrma SGS Technologies के आईपीओ ने मार्केट में बढ़िया परफॉर्म किया और इसके शेयर शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. अब एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ (DreamFolks Services IPO) कहानी दोहराने की कगार पर है. इसे न सिर्फ शानदार 57 गुना सब्सक्राइब किया गया है, बल्कि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम भी लगातार बढ़ रहा है.
अभी इतना है ग्रे मार्केट में प्रीमियम
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ को हर कैटेगरी में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखी गई कैटेगरी को तीन दिनों में 70.53 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसी तरह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में इस आईपीओ को 37.66 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को 43.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस तरह ओवर ऑल ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ को 56.68 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके 94,83,302 शेयरों के ऑफर को 53,74,97,212 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुईं. ग्रे मार्केट की बात करें तो शेयरों के अलॉटमेंट से पहले इसका प्रीमियम (DreamFolks Services IPO GMP) लगातार बढ़ रहा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि इस आईपीओ के इन्वेस्टर्स को शानदार कमाई होने वाली है. फिलहाल यह ग्रे मार्केट में 80 रुपये यानी करीब 20 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है.
तीन दिन बाद अलॉट होंगे शेयर
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को ओपन हुआ और 26 अगस्त को क्लोज हुआ. अब 01 सितंबर को ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयर अलॉट किए जाएंगे. जिन इन्वेस्टर्स की बोलियां सफल होंगी, उन्हें कंपनी के शेयर मिलेंगे और जिनकी बोलियां असफल होंगी उन्हें कंपनी रिफंड जारी करेगी. कंपनी रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को 02 सितंबर को शुरू कर देगी. सफल बोली लगाने वाले इन्वेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में 05 सितंबर को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे. इसके बाद 06 सितंबर को ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
कंपनी को इतने पैसे की उम्मीद
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.