
Double XL के लिए सोनाक्षी और हुमा ने बढ़ाया वजन, कहा- 'बॉडी शेमिंग झेलती आई हूं'
AajTak
फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज के सिलेक्शन के लिए एक ढांचा सेट कर दिया गया कि उन्हें गोरा होना है, सुपर स्लिम रहना है. सोनाक्षी कहती हैं, वो बदलाव तो हमें लाना होगा न. जब तक हम सही टॉपिक या इश्यूज में बात नहीं करते हैं, तो लोगों के नजर में ये मुद्दे आएंगे नहीं.
बॉडी शेमिंग के दमदार कन्सेप्ट पर बनी हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सएल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज के बाद से ही ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. लोग इस सेंसिटिव टॉपिक से रिलेट कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा इस सब्जेक्ट पर आजतक से बात की, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें भी कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. वहीं इस फिल्म के लिए भी दोनों ने अपना वजन बढ़ाया है. इस बीच भी उन्हें कई बातें सुननी पड़ी थी.
घर से हुई फिल्म के आइडिएशन की शुरुआत
बॉडी शेमिंग यूनिवर्सल प्रॉब्लम रही है. ऐसे में वो कौन सा मोमेंट था जब आप दोनों को लगा कि इस सब्जेक्ट पर आप दोनों को बात करनी है, इसका एहसास हुआ. जवाब में हुमा कुरैशी कहती हैं, फिल्म की शुरुआत मेरे घर से ही हुई है. कोराना के दौरान हम सभी अपने घर पर थे, एक दिन मैं शाकीब, सोनाक्षी, मुदस्सर सभी एक साथ बैठे थे. जिम बंद था और हम यहां खाना खाए जा रहे थे. वहीं से आइडिया डेवलप हुआ. मुदस्सर ने कहा कि क्यों नहीं तुम दोनों को लेकर इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाया जाए. बस फिर क्या था, हम राजी हो गए. अगर सोना मना कर देती या मैं नहीं जुड़ती, तो शायद हम फिल्म बनाते ही नहीं.
बात यह है कि हम दोनों ने ही अपने फिल्मी करियर में इसे झेला है. जब सोना का डेब्यू दबंग और मेरा गैंग्स ऑफ वासेपुर से हुआ था. तो उस वक्त तो एक्टिंग की तारीफ हुई लेकिन हमारी जबरदस्त बॉडी शेमिंग हुई. मुझे लगता है कि परफॉर्मेंस को उसके वजन या लुक से जज नहीं किया जाना चाहिए था. यही बात हम पिछले कई सालों से झेलते आ रहे हैं. एक्ट्रेस को अक्सर उनके लुक और अपीयरेंस के आधार पर ही जज किया जाता है. जिसकी शिकार हम हमेशा से होते रहे हैं. इस तरह के कमेंट्स हमें अपनी पर्सनैलिटी को डेवलप नहीं करने देते हैं. हम दोनों के लिए यह काफी पर्सनल मुद्दा रहा है. इसलिए जब ट्रेलर भी आया, तो हम काफी इमोशनल हो गए थे.
हमारा फंडा यही है कि आप चाहे कुछ भी साइज या शेप के रहो, बस आपको यह कॉन्फिडेंट होना चाहिए कि आप ब्यूटीफुल हो. मैंने बचपन से बॉडी शेमिंग झेली है. लोगों को पता नहीं होता है कि आप मोटे क्यों हो. कई बार हेल्थ इश्यूज भी हो सकते हैं. मैं बहुत स्पोर्ट्स खेलती थी लेकिन फिर भी ओवरवेट थी. लेकिन मैं कॉन्फिडेंट हमेशा से रही है.
फिल्म रिव्यू से टूट गई थीं हुमा

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.