![Doctor G Film Review: बिखरी सी लगती है 'डॉक्टर जी' की कहानी, मिसिंग है 'आयुष्मान टच'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/aayushman-sixteen_nine.png)
Doctor G Film Review: बिखरी सी लगती है 'डॉक्टर जी' की कहानी, मिसिंग है 'आयुष्मान टच'
AajTak
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलहदा स्क्रिप्ट के लिए पहचाने जाते हैं. डॉक्टर जी के जरिए भी आयुष्मान ने कुछ अलग परोसने का प्रयास किया है. बता दें, ये आयुष्मान की पहली ऐसी फिल्म है जिसे ए सर्टिफिकेट मिला है. आयुष्मान का यह एक्सपेरिमेंट कितना सक्ससेफुल रहा, ये जानने के लिए पढ़ें रिव्यू.
जेंडर इक्वालिटी हमेशा से डिबेटेबल मुद्दा रहा है. एजुकेशन का फील्ड भी इससे अछूता नहीं है. मर्दों और औरतों को क्या पढ़ाई करनी चाहिए, इसका निर्णय भी सोसायटी द्वारा खींचे दायरे में रहकर ही लेना पड़ता है. मसलन अगर कोई लड़का गाइनोकॉलजिस्ट और लड़की सीविल इंजीनियर करना चाहती हैं, तो उसकी चॉइस को जज किया जाता है. कुछ ऐसी ही मुद्दों पर डॉक्टर जी की कहानी का ताना-बाना बुना गया है.
कहानी भोपाल के उदित गुप्ता (आयुष्मान खुराना) मेडिकल स्टूडेंट हैं और लंबे समय से ऑर्थोपिडिशियन बनने का सपना देख रहे हैं. रैंक कम होने की वजह से उनके नसीब में आती है गाइनोकॉलजिस्ट की सीट. उदित इससे खुश नहीं हैं क्योंकि उदित मानते हैं कि ये डिपार्टमेंट महिलाओं का है. हालांकि दूसरा ऑप्शन नहीं मिलने की वजह से मन मारकर उदित दाखिला लेते हैं. अब यहां से शुरू होती है उदित की अग्नि-परीक्षा. डिपार्टमेंट में एकमात्र मेल स्टूडेंट उदित की जर्नी कई रोलर-कोस्टर राइड लेते हुए आगे बढ़ती है. जहां उसकी मुलाकात सीनियर फातिमा (रकुलप्रीत) से होती है. क्या उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो पाती है? और क्या उदित गाइनोकॉलजिस्ट बनना स्वीकार कर लेते हैं? यह सब जानने के लिए आपको थिएटर की ओर रुख करना होगा.
डायरेक्शन गैंग्स ऑफ वासेपुर, देव डी जैसी फिल्मों की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकीं अनुभूति कश्यप 'डॉक्टर जी' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं. अनुभूति ने बेशक इस फिल्म के जरिए एक अलग कहानी चुनी है लेकिन स्क्रिनप्ले और कहानी के बिखराव की वजह से फिल्म से आप ज्यादा कनेक्ट महसूस नहीं कर पाते हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत ही लंबा प्रतीत होता है, कुछेक सीन्स को छोड़ दिया जाए, तो इंटरवल तक आते-आते आप ऊब जाते हैं. वहीं सेकेंड हाफ पहले की तुलना में बेहतर लगता है. कहानी में कुछ इंट्रेस्टिंग मोड़ आते हैं जिसमें आपकी थोड़ी बहुत दिलचस्पी जगती है. ओवरऑल दो घंटे का टाइमफ्रेम होने के बावजूद फिल्म बोझिल सी लगती है. दरअसल इसका सबसे बड़ा ड्रॉ-बैक यही है कि किसी एक टॉपिक पर फोकस न होकर कई और मुद्दों को जबरदस्ती घुसाने की कोशिश की गई है. मसलन एक लड़के का गाइनो डिपार्टमेंट में होता स्ट्रगल, सिंगल मां की ख्वाहिशें, जेंडर इन-इक्वालिटी, रैगिंग, मेल टच(इगो) आदि कई पहलुओं को टच करती फिल्म किसी एक खास मुद्दे पर आकर नहीं रुकती है और यही वजह से कि आप फिल्म से कनेक्शन बना पाने में हेल्पलेस महसूस करने लगते हैं. हालांकि फिल्म में कुछेक कॉमिक सीन्स और डायलॉग्स ऐसे हैं, जो बोझिल फिल्म से बने माहौल को थोड़ा लाइट करते हैं, लेकिन ऐसे मौके बहुत कम मिले हैं.
टेक्निकल इशित नरेन की सिनेमैटोग्राफी ठीक रही है. अस्पताल का ऑपरेशन रूम हो या चाहे भोपाल शहर, इशित ने फ्रेम दर फ्रेम फिल्म को बढ़िया तरीके से प्रेजेंट किया है. हां, यहां एडिटर प्रेरणा सहगल का काम औसत मान सकते हैं. खासकर फर्स्ट हाफ में उनकी एडिटिंग के स्किल की बेहद जरूरत थी. फिल्म के म्यूजिक डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अमित त्रिवेदी ने संभाली है. उनका गाना 'न्यूटन' का फिल्म के दौरान फिट बैठता है. हालांकि अमित से उम्मीदें कहीं ज्यादा हैं, तो इस फिल्म में उनका काम अप टू द मार्क नहीं लगता है. केतन सोधा का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की हर इमोशन को बिल्डअप करने में फ्यूल का काम कर रहा था.
एक्टिंग सोशल मैसेज में कॉमिडी का तड़का लगाने में माहिर आयुष्मान यहां थोड़े फीके नजर आते हैं. अपनी पिछली फिल्मों की तरह लहजा पकड़ने में 'प्रो' रहे आयुष्मान का यहां भोपाली हिंदी बोलना उतना नैचुरल नहीं लगता है. डॉ फातिमा के रूप में रकुलप्रीत का काम भी डिसेंट रहा है. सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आए रकुल और आयुष्मान की जुगलबंदी भी खास मैजिक क्रिएट नहीं कर पाती है. हां, यहां अगर कोई इंप्रेस करती हैं, तो वो हैं आयुष्मान की मां बनीं शीबा चड्ढा, उनका किरदार जीवन से भरा है. आज की जनरेशन के बीच खुद को फिट करने की जद्दोजहद करतीं शीबा की मासूमियत आपका दिल जीत लेगी. उनके किरदार में लेयर्ड हैं और आपको उनका हर शेड्स पसंद आता है. इसके साथ टफ प्रोफेसर बनीं में शेफाली शाह का भी काम उम्दा रहा है. दोस्त के रूप में अभिनय राज सिंह की सहजता भी स्क्रीन पर साफ नजर आती है.
क्यों देखें एक लाइट हार्टेड कॉमिडी संग सोशल मैसेज देती फिल्म को एक मौका दिया जा सकता है. हां, अगर आप फुल टू एंटरटेन होने के मकसद से थिएटर जा रहे हैं, तो शायद आप निराश होकर निकलें.
![](/newspic/picid-1269750-20250216122122.jpg)
साहित्य आज तक के मंच पर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'मेरे हज़्बंड की बीवी' के बारे में विस्तार से चर्चा की. दोनों ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि यह एक आदमी की कहानी है जो अपने पास्ट और फ्यूचर के बीच फंसा हुआ है. फिल्म में गंभीर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216114943.jpg)
रवि किशन ने अपने करियर और स्टारडम के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद कैसे उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. भोजपुरी और बिहारी एक्सेंट को मेनस्ट्रीम में लाने का श्रेय उन्होंने अपने स्वैग को दिया. रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों और मजेदार किस्सों का भी जिक्र किया, जिसमें श्मशान भूमि के उद्घाटन का वाकया शामिल है. उन्होंने अपने डायलॉग लिखने और कैमरे के सामने प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250216111602.jpg)
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने जीवन संघर्ष और राजनीतिक सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और इसे सुधारने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया. रवि किशन ने कहा कि वे गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने और नए कलाकारों को मौका देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने का भी संकेत दिया, जो युवाओं को प्रेरणा दे सकती है. रवि किशन ने आत्महत्या के खिलाफ भी मजबूत संदेश दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250216104238.jpg)
साहित्य आज तक में रवि किशन ने अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वे साढ़े 750 फिल्मों के बाद भी नॉर्मल रह पाए हैं. रवि किशन ने कहा कि यह ईश्वरी कृपा है कि वे स्टारडम छूने के बाद भी पगलाए नहीं. उन्होंने अपने संसद सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. रवि किशन ने फैंस के साथ अपने व्यवहार और उनके प्यार के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215160501.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153626.jpg)
14 फरवरी, शुक्रवार को मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि अभी तक रणवीर इलाहबादिया ने अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करवाई है. उनसे कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब यूट्यूबर ने खुद सामने आकर कहा है कि वो भाग नहीं रहे. रणवीर ने एक पोस्ट में बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और वो डरे हुए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.