DNA Analysis:Oxymeter नहीं बताता बच्चों का सही ऑक्सीजन लेवल? जानें कैसे करें Coronavirus से बचाव
Zee News
पिछले कुछ दिनों से लगातार ये बात कही जा रही है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आनी निश्चित है और इस लहर में बच्चों को संक्रमण से अधिक ख़तरा होगा. वैज्ञानिक अध्ययनों में भी ये बात कही गई है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से लगातार ये बात कही जा रही है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) आनी निश्चित है और इस लहर में बच्चों को संक्रमण से अधिक ख़तरा होगा. वैज्ञानिक अध्ययनों में भी ये बात कही गई है. हालांकि AIIMS दिल्ली के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने आज इस आशंका को पूरी तरह से नकार दिया. डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि अभी तक इस बात के ठोस सबूत नहीं मिले हैं कि बच्चों (Children) को कोरोना से गम्भीर ख़तरा है. उनका मानना है कि जिस ख़तरे की बात कही जा रही है, उसके पीछे कोई ठोस आधार और जानकारी नहीं है. ऐसे में ये कहना कि बच्चों को संक्रमण का अधिक ख़तरा हो सकता है, ये सही नहीं होगा. हालांकि डॉक्टर रणदीप गुलेरिया मानते हैं कि बच्चों की निगरानी और उनका ध्यान रखना आवश्यक है.More Related News