DNA ANALYSIS: Covaxin पर फेक न्यूज़, समझिए क्या होता है Serum और कैसे होता है इसका इस्तेमाल
Zee News
Covaxin: ये फेक न्यूज़ फैलाई कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का लिक्विड (Calf Serum) मिला हुआ है, लेकिन जिस RTI के हवाले से ये दावा किया गया, क्या वो भी यही कहती है. इसे आज समझना बेहद जरूरी है.
नई दिल्ली: आज हमारे पास आपके लिए एक और फेक न्यूज़ है और ये फेक न्यूज़ भी ट्विटर के एक ब्लू टिक अकाउंट से फैलाई गई है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर गौरव पांधी ने एक RTI के हवाले से दावा किया कि कोवैक्सीन में 20 दिन से कम उम्र वाले गाय के बछड़े का सीरम इस्तेमाल किया जाता है. अंग्रेजी में इसे 'काफ सीरम' (Calf Serum) कहते हैं, काफ का मतलब होता है, गाय का बछड़ा और सीरम का अर्थ काफी जटिल है. हम आपको इसे सरल शब्दों में समझाते हैं-More Related News