DNA ANALYSIS: Corona से ठीक होने के बाद भी हो रही ये परेशानी, जानें Long Covid के लक्षण
Zee News
सिर्फ दिल्ली की बात करें तो यहां सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 10 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिनमें कोरोना से ठीक होने के बाद भी इस वायरस के लक्षण हैं और ये लक्षण इतने गंभीर हैं कि उन्हें अस्पताल में रहकर इलाज कराना पड़ रहा है.
नई दिल्ली: लॉन्ग कोविड पर देश में एक बड़ा सर्वे हुआ है, जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इस सर्वे में पता चला है कि कोरोना वायरस से ठीक हो चुके 40 प्रतिशत लोग अब भी कई तरह की समस्याओं से संघर्ष कर रहे हैं और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे चिंताजनक बताते हुए एक विशेष समूह बनाने की बात कही है, जो लॉन्ग कोविड के इलाज के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी करेगा. आपको याद होगा पिछले दिनों मुझे भी कोरोना हो गया था और मुझे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती रहना पड़ा था. बाद में जब मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो मैं फिर से काम पर लौटा और DNA करना शुरू किया और आपको भी यही लगता होगा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका हूं और कोरोना को मैंने हरा दिया है, जबकि ये सच नहीं है. मैं भी लॉन्ग कोविड से संघर्ष कर रहा हूं और इस वजह से मेरी याददाश्त कमज़ोर हुई है और मैं अकेला नहीं हूं, जो इस तरह की समस्या से संघर्ष कर रहा हूं.More Related News