DNA ANALYSIS: 11 राज्यों में तेजी से फैल रहा Coronavirus, शहर से ज्यादा गांव में बिगड़े हालात
Zee News
देशभर में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. लेकिन 11 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमितों के साथ मृतकों को आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस बार शहरों से ज्यादा गांवों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3 लाख 48 हजार हो गई. चिंता वाली बात ये है कि मरने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4205 मौतें हुईं. ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों की संख्या है, और इसीलिए हमने सबसे पहले आपको ये आंकड़े बताए. क्योंकि इन्हीं आंकड़ों में देश का मौजूदा संकट छिपा हुआ है. भारत में संक्रमण की रफ्तार इसलिए नहीं थम रही कि क्योंकि अब कोरोना वायरस शहरों से गांवों में फैल रहा है. इस समय 13 ऐसे राज्य हैं, जहां शहरों से संक्रमण गांवों में फैल रहा है. इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश प्रमुख हैं. यानी संक्रमण के नए मामलों में इन सभी राज्यों के ग्रामीण इलाकों ने शहरी इलाकों को पीछे छोड़ दिया है. ये स्थिति बड़े संकट की तरफ इशारा कर रही है. इस समय इन 13 राज्यों के गांवों में कोरोना वायरस शहरों से ज्यादा फैल रहा है. ये आंकड़े उसका आधार हैं.More Related News