DNA ANALYSIS: 1 मई से शुरू होगा 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन, जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
Zee News
कोरोना (Corona) की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए सरकार 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए सरकार 1 मई से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. ये वैक्सीन राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों को द्वारा लगाई जाएगी. सबसे अहम बात ये कि रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया वैसी ही होगी जैसे अब तक चल रही है. यानी आप Co-Win ऐप या उसकी वेबसाइट पर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा आप आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी वैक्सीन लगवाने की अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.More Related News