DNA ANALYSIS: हिंदू कैलेंडर और Gregorian Calendar में क्या है फर्क? जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें
Zee News
Hindiu Calendar and Gregorian Calendar: हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत के मुताबिक, 13 अप्रैल से नए साल की शुरुआत होती है और कल से भारत वर्ष 2078 में प्रवेश कर गया है. यानी हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, भारत 2021 में नहीं, बल्कि 57 वर्ष आगे साल 2078 में पहुंच गया है. इसीलिए अब हम इसी का विश्लेषण आपके लिए करेंगे.
नई दिल्ली: अगर कल 13 अप्रैल को मैंने आपसे Happy New Year कहा होता, तो आप समझते कि तारीख 13 अप्रैल नहीं, 1 जनवरी है. इसकी वजह है कि आपकी डिक्शनरी में नए साल का मतलब एक जनवरी ही है और Gregorian Calendar के अनुसार एक जनवरी को ही नया साल मानाया जाता है. लेकिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल 1 जनवरी को नहीं, बल्कि 13 अप्रैल से शुरू हुआ है और ये नववर्ष प्रकृति के DNA में भी है. आज आप भले इस नववर्ष को भूल गए हों, लेकिन प्रकृति हर साल इस नए साल को सेलिब्रेट करती है. इसीलिए हम इस नए साल का भी विश्लेषण करेंगे.More Related News