DNA Analysis: संसद में हंगामे का एनालिसिस, महिला Marshals के साथ की गई धक्का-मुक्की
Zee News
Uproar In The Parliament: हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों का आरोप है कि उनके साथ बदसलूकी की गई लेकिन तस्वीरों में कुछ और ही दिख रहा है.
नई दिल्ली: विपक्ष के सांसदों ने राज्य सभा के हंगामे को सड़क पर ले जाकर ये बताने की कोशिश की कि संसद में उनके साथ जोर जबरदस्ती की गई. लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि विपक्षी सांसदों ने महिला Marshals के साथ धक्का-मुक्की की थी. गुरुवार को जब राज्य सभा में इंश्योरेंस बिल पेश किया गया तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान Rule Book और Papers फाड़े गए. कुर्सियों और टेबल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई. इसके बाद इन सासंदों को काबू में करने के लिए Marshals बुलाए गए जिनमें महिला Marshal भी शामिल थीं. लेकिन वहां मौजूद सांसदों ने एक महिला मार्शल के साथ ही धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिससे उन्हें चोट भी आई.More Related News