DNA Analysis: श्रीनगर से 80 Km दूर आतंकवादियों ने मनाया जश्न, क्या 74 साल पुराना मंसूबा पूरा करने पर नजर?
Zee News
जम्मू कश्मीर (J&K) की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर (Kashmir) की तुलना अफगानिस्तान (Afghanistan) से करते हुए कहा कि अगर कश्मीरी लोगों ने धैर्य खोया तो उनके सामने कोई टिक नहीं पाएगा. मुफ्ती ने भारत सरकार को सलाह दी कि वो समय रहते अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे से सबक ले.
नई दिल्ली: दुनियाभर में कट्टर इस्लाम का समर्थन करने वाले लोग आज तालिबान की जीत पर तालियां बजा रहे हैं. इन्हें उम्मीद है कि एक दिन दुनिया के बड़े हिस्से पर इस्लाम का कब्जा होगा. इनमें एक हिस्सा भारत में रहने वाले कुछ लोगों का भी है. कश्मीर को अफगानिस्तान जैसा बनाने की सबसे पहली कोशिश सन 1947 में हुई थी. उस दौर में 50 हजार कबाइलियों ने कश्मीर पर हमला किया था और आधे कश्मीर पर कब्जा कर लिया था. इसी को आप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) के नाम से जानते हैं. सोमवार को PoK में लश्कर और जैश के आतंकवादियों ने बड़ा जश्न मनाया. आतंकियों ने PoK लौटने पर रैलियां निकाली तो एक दूसरे को फूलों का हार पहना कर स्वागत किया. ये सब कुछ कश्मीर के श्रीनगर से 80 से 90 किलोमीटर की दूरी पर हुआ.More Related News