DNA ANALYSIS: वापस लौटा Corona कितना खतरनाक? 5 Points में समझें ये बातें
Zee News
Coronavirus: महाराष्ट्र में एक दिन में 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. देश के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में से 8 जिले महाराष्ट्र में ही हैं. मुंबई समेत कई शहरों में गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर वाले बेड्स की कमी पड़ने लगी है.
नई दिल्ली: आप कोरोना वायरस को भूल गए होंगे लेकिन वायरस आपको नहीं भूला है. आपने मास्क लगाना छोड़ दिया तो कोरोना वायरस के संक्रमण ने भी आपसे उचित दूरी बनानी छोड़ दी. 29 मार्च को भारत में होली का त्यौहार ऐसे मनाया गया जैसे होली के पानी की बौछारों और रंगों से कोरोना वायरस भी भाग जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. डर तो इस बात का है कि जिस तरह भारत ने कोरोना को भुलाकर होली मनाई है. उसके बाद कहीं वायरस का संक्रमण बढ़ न जाए.More Related News