DNA ANALYSIS: लिप सिंक से कैसे दर्शकों को खुलेआम धोखा देते हैं सिंगर, समझें पूरी कहानी
Zee News
DNA में आज बात कोलकाता के पलटन नाग की जो पिछले 40 साल से किशोर कुमार के गाने गाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं और उन्हें चाय भी पिलाते हैं. लेकिन उन पर लगे लिप सिंक करने के आरोप पूरी तरह से झूठे साबित हुए हैं. आज हम आपको लिप सिंक के जरिए दर्शकों के साथ होने वाले धोखे की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: हमने मंगलवार को आपको कोलकाता के उस चाय वाले से मिलवाया था जो सुरीली आवाज़ में किशोर कुमार गाने गाते हुए अपने ग्राहकों को कड़क चाय पिलाता है. इस चाय वाले का नाम पलटन नाग है. पलटन नाग पिछले 40 वर्षों से किशोर कुमार के गाने गाकर लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं और उन्हें चाय भी पिला रहे हैं. लेकिन जब हमारे ही देश के कुछ पत्रकारों को इस चाय वाले के बारे में पता लगा तो वो इनके पास पहुंच गए और ये दावा करने लगे कि पलटन नाग खुद गाना नहीं गाते बल्कि सिर्फ होंठ हिलाते हैं, जिसे अंग्रेज़ी में लिप सिंक (Lip Sync) कहा जाता है. यानी गाना सिर्फ उनके पीछे बज रहा होता है और वो सिर्फ होंठ हिलाते हैं. लेकिन जब हमारी टीम इस चाय वाले के पास पहुंची तो लिप सिंक का दावा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ. हमें पता लगा कि ये चाय वाला आज से नहीं बल्कि 40 वर्षों से किशोर कुमार के गाने गा रहा है और उनकी इस प्रतिभा को कोलकाता के हज़ारों लोग अपनी आंखों से देख चुके हैं. हम आपको बताएंगे कि लिप सिंक के नाम पर अपने फैंस को धोखा, देश की असली प्रतिभाएं नहीं बल्कि वो सिंगर्स देते हैं जो अब बहुत बड़ी सेलिब्रिटीज बन चुके हैं और जो हज़ारों रुपये की टिकट खरीदकर इनकी परफॉरमेंस देखने वाले दर्शकों के साथ खुले आम धोखा करते हैं.More Related News