DNA Analysis: मिडिल ईस्ट ने देखी भारतीय सैन्य ताकत, भारत-सऊदी अरब के इस कदम से उड़ी पाकिस्तान की नींद
Zee News
आईएनएस कोच्चि (INS Kochi) भारत और सऊदी अरब (India and Saudi Arabia) की नौसेनाओं के बीच पहली बार होने वाले युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेगा. इस युद्ध अभ्यास को 'अल मोहेद-अल हिंदी' नाम दिया गया है.
नई दिल्ली: कहते हैं कि जो देश आपस में लड़ते हैं वो दुश्मन होते हैं और जो आपस में मिलकर लड़ते हैं वो दोस्त होते हैं. वहीं जो देश शांतिकाल में एक दूसरे के साथ मिलकर युद्ध का अभ्यास करते हैं, वो सबसे पक्के दोस्त होते हैं. ऐसी ही पक्की दोस्ती इन दिनों भारत और सऊदी अरब (India and Saudi Arabia) निभा रहे हैं. भारत का युद्धपोत सोमवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचा. इस युद्धपोत का नाम है- INS Kochi, जो दोनों के देशों की नौसेनाओं के बीच पहली बार होने वाले युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेगा. इस युद्ध अभ्यास को 'अल मोहेद-अल हिंदी' नाम दिया गया है. भारत की नौसेना का ये जहाज जब सउदी अरब के जुबैल बंदरगाह पहुंचा तो इसका स्वागत सऊदी अरब की शाही नौसेना ने किया.More Related News