DNA ANALYSIS: महासंकट में प्राण बचाने वाले 5 'बजरंग बाण', Coronavirus को हराना हनुमान जी से सीखिए
Zee News
DNA ANALYSIS: रामायण में उल्लेख मिलता है कि जब रावण से युद्ध के दौरान लक्ष्मण के प्राण निकलने वाले थे, तब हनुमान ने उनके लिए संजीवनी बूटी ढूंढी थी. हनुमान जी को ये नहीं पता था कि संजीवनी बूटी जिस पर्वत पर है, वो पर्वत किस दिशा में है. तब सुषेण वैद्य ने उन्हें सही दिशा की जानकारी दी थी
नई दिल्ली: राम भक्त हनुमान (Lord Hanuman) को संकट मोचक भी कहा जाता है और कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस दौर में हम सब एक ऐसा संकट मोचक ढूंढ रहे हैं जो हमें इस महामारी से बचा सके. भगवान हनुमान का जीवन मंत्र इस मुश्किल दौर में एक संजीवनी बूटी साबित हो सकता है. इसलिए अब हम ये समझने की कोशिश करेंगे कि हम सब हनुमान के जीवन से क्या सीख सकते हैं. इनमें पहली है सही जानकारी की वैक्सीन. रामायण में उल्लेख मिलता है कि जब रावण से युद्ध के दौरान लक्ष्मण के प्राण निकलने वाले थे, तब हनुमान ने उनके लिए संजीवनी बूटी ढूंढी थी. हनुमान जी को ये नहीं पता था कि संजीवनी बूटी जिस पर्वत पर है, वो पर्वत किस दिशा में है. तब सुषेण वैद्य ने उन्हें सही दिशा की जानकारी दी थी और इस सही जानकारी की वजह से हनुमान द्रोणागिरी पर्वत तक पहुंच पाए, जहां संजीवनी बूटी थी.More Related News