DNA ANALYSIS: महामारी से युद्ध Vs मिसाइल युद्ध की तैयारी, Corona संकट से क्या सीख सकती है दुनिया
Zee News
DNA ANALYSIS: पिछले साल पूरी दुनिया में सैन्य ख़र्च 2.6 प्रतिशत बढ़ कर 1.98 Trillion US Dollar यानी 145 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी जब दुनिया को जान बचाने वाली गोलियां बनानी थी, तब जान लेने वाली गोलियों पर ज़्यादा खर्च हुआ.
नई दिल्ली: आज का कड़वा सच यही है कि पूरी दुनिया जब कोरोना वायरस (Coronavirus) से संघर्ष कर रही है, तब भी बहुत से देश स्वास्थ्य क्षेत्र की जगह रक्षा क्षेत्र में ज़्यादा खर्च कर रहे हैं. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल पूरी दुनिया में सैन्य ख़र्च 2.6 प्रतिशत बढ़ कर 1.98 Trillion US Dollar यानी 145 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी जब दुनिया को जान बचाने वाली गोलियां बनानी थी, तब जान लेने वाली गोलियों पर ज़्यादा खर्च हुआ.More Related News