DNA ANALYSIS: भारत की 'वैक्सीन कूटनीति' की जीत, EU के देशों ने दी मान्यता
Zee News
EU के नए रुख के बाद ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आयरलैंड, स्पेन और एस्टोनिया ने भारत की कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे दी. इन देशों के अलावा स्विटजरलैंड और आइसलैंड ने भी कोविशील्ड को मान्यता दे दी.
नई दिल्ली: ऐसा कहते हैं कि राजनयिक संबंधों में कई बार कड़े रुख से आप वो हासिल कर सकते हैं, जो शायद आप विनम्र होकर हासिल नहीं कर सकते. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, भारत की चेतावनी के बाद यूरोपियन यूनियन के 7 देशों के अलावा स्विटजरलैंड और आइसलैंड ने भी ग्रीन पास में कोविशील्ड वैक्सीन को शामिल कर लिया है. कोरोना संक्रमण के बाद यूरोपियन यूनियन के 27 देशों ने एक डिजिटल कोविड सर्टिफिकेट तैयार किया, जिसे ग्रीन पास नाम दिया गया है. ये पास उन्हें मिलता है जो European Medicines Agency से मान्यता प्राप्त वैक्सीन ले चुके हैं और इससे यूरोपियन यूनियन के देशों में यात्रा करने पर यात्रियों को क्वारंटीन से छूट मिलती है.More Related News