DNA ANALYSIS: प्राइवेसी पर Google का डाका, जानिए कैसे आपकी बातें सुन रही टेक कंपनी
Zee News
29 जून को केंद्रीय आईटी मंत्रालय की संसदीय समिति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग को लेकर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल और फेसबुक के प्रतिनिधि इस समिति के सामने पेश हुए. गूगल ने संसदीय समिति के सामने इस बात को माना है कि कई मामलों में गूगल असीस्टेंट का इस्तेमाल किए बिना भी उसके यूजर द्वारा कही गई बातें सिस्टम में रिकॉर्ड हो सकती हैं.
नई दिल्ली: आपमें से बहुत सारे लोगों को ये लगता होगा कि आपका फोन आपकी बातें सुनता है. आप अपने फोन पर क्या बातें करते हैं? क्या देखते हैं? क्या सुनते हैं और क्या सर्च करते हैं? ऐसा लगता है कि ये सारा डेटा कहीं न कहीं पर स्टोर हो रहा है. उदहारण के लिए आपको अपने बच्चे का एडमिशन एक प्राइवेट कॉलेज में कराना है और आपने इसके बारे में थोड़ी सी रिसर्च की है या आपके बाल तेजी से गिर रहे हैं और आपने इसकी दवाई को लेकर किसी से बात की है या आपको कोई नई गाड़ी खरीदनी है और आपने इस पर किसी से पूछा है तो इसके कुछ ही घंटों के बाद आपके फोन में प्राइवेट कॉलेज, बालों की दवाई और नई गाड़ियों के विज्ञापन आने लगेंगे और आपको ये हैरानी होगी कि फोन को कैसे पता चला कि आप क्या ढूंढ रहे हैं.More Related News