DNA ANALYSIS: धूम्रपान करने से Corona का खतरा वाकई कम होता है? इसके पीछे है पूरा 'खेल'
Zee News
क्या धूम्रपान करने से वाकई कोरोना का खतरा कम हो जाता है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो इस रिपोर्ट को पढ़कर आप कश के पीछे छिपे पूरे खेल को समझ सकेंगे.
नई दिल्ली: क्या धूम्रपान (Smoking) करने से कोरोना (Coronavirus) का खतरा कम होता है? आपने देखा होगा कि पिछले डेढ़ साल में इस तरह की कई स्टडी सामने आई हैं, जिनमें ये दावा किया गया है कि सिगरेट पीने वालों को दूसरे लोगों की तुलना में संक्रमण का खतरा कम होता है. एक अध्ययन में ये दावा भी किया गया है कि धूम्रपान करने वालों को अगर कोरोना हो भी गया, तब भी उनके अस्पताल जाने की नौबत नहीं आती. तो इन तमाम अध्ययन और शोध की सच्चाई क्या है? कहीं इसके पीछे सिगरेट बनाने वाली कंपनियां तो नहीं हैं? आज हम आपको यही बताएंगे. तंबाकू का उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी ITC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 12 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं. पूरी दुनिया में धूम्रपान करने वाले लोगों में से 12 प्रतिशत अकेले भारत में मौजूद हैं. ये स्थिति तब है जब धूम्रपान को लेकर टीवी पर कोई विज्ञापन भारत में प्रकाशित नहीं होता. फिल्मों में भी इसे लेकर कई तरह की सावधानियां बरती जाती हैं. उदाहरण के लिए अगर फिल्म के किसी दृश्य में धूम्रपान करते हुए दिखाया जाता है तो नीचे छोटे छोटे अक्षरों में ये चेतावनी लिखी होती है कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इससे कैंसर से हो सकता है. और ये चेतावनी सिर्फ लोगों को डराने के लिए नहीं है.More Related News