DNA Analysis: देश में इवेंट मैनेजमेंट वाली पॉलिटिक्स कर रहे नेता, बीते 74 साल में नहीं किया विकास
Zee News
DNA Analysis: राहुल गांधी साइकिल चलाकर संसद पहुंचे थे जिससे उनकी अच्छी फोटो मीडिया में चल सकें और वे आम आदमी की तरह दिखें. यह एक फिल्म की शूटिंग के जैसा था.
नई दिल्ली: भारत में OBC यानी पिछड़े समुदाय की आबादी 50 से 54 प्रतिशत है. ये अनौपचारिक आंकड़ा है. इसी तरह दलितों की कुल आबादी लगभग 17 प्रतिशत है. अगर इन आंकड़ों को सही मानें तो हमारे देश में OBC और दलितों की आबादी लगभग 70 प्रतिशत है. हमारे देश में दलितों, पिछड़ों और गरीबों की राजनीति करने वाली पार्टियों की कमी नहीं है. इनमें मायावती की बहुजन समाज पार्टी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा की जनता दल सेकुलर, लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल, स्वर्गीय राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी, नीतीश कुमार की जनता दल United, महाराष्ट्र की Republican Party of India और तमिलनाडु की DMK पार्टी प्रमुख हैं.More Related News