DNA ANALYSIS: दिल्ली के शख्स की Slow Poison वाली साजिश, जानें ये जहर कितना खतरनाक
Zee News
आजकल किसी की जान लेने के लिए बम, गोली या हथियारों की जरूरत नहीं है. खाना भी एक तरह का हथियार है, जो जान ले सकता है. किसी का दिया हुआ खाना जब आप भरोसे के साथ खाते हैं, तब आपको पता भी नहीं होता कि उस खाने में कुछ मिला तो नहीं है.
नई दिल्ली: अब हम टेक्नोलॉजी, फरेब और अंधविश्वास के तालमेल से तैयार एक खतरनाक साजिश का विश्लेषण करेंगे. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाले वरुण अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने पत्नी और ससुराल के सारे लोगों को जहर देकर मारने की कोशिश की. दो लोगों की जान भी चली गई. उसने पांच लोगों को मछली से बनी डिश खिलाने के बहाने स्लो पॉयजन दे दिया. स्लो पॉयजन से तुरंत मौत नहीं होती. ये धीरे-धीरे शरीर पर असर डालता है. वरुण अरोड़ा अपनी पत्नी दिव्या के साथ 24 घंटे एक ही छत के नीचे रहता था. सोचिए, फिर भी उसके दिल में अपनी पत्नी और ससुराल वालों के लिए कितनी नफरत भरी थी. इस नफरत की वजह थी अंधविश्वास की दीवार जिसने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों का गला घोंट दिया.More Related News