DNA ANALYSIS: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे शुरू होते ही दो गाड़ियों का एक्सीडेंट, ये थी वजह
Zee News
Delhi-Meerut Expressway: 1 अप्रैल से आम लोगों के लिए खुले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी रॉन्ग साइड चलने वाले लोग आ चुके हैं.
नई दिल्ली: डीएनए में हमने आपको 14 Lane वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई थी और आपसे कहा था कि हमारे देश में जब नई और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें बनती हैं तो कैसे उनका इस्तेमाल विरोध प्रदर्शन और धरनों के लिए शुरू हो जाता है और जब ये सड़कें इन प्रदर्शनकारियों से बच भी जाती हैं तो इस पर या तो रेहड़ी पटरी वाले अतिक्रमण कर लेते हैं. रॉन्ग साइड चलने वाले लोग इसका दुरुपयोग करते हैं और हमारे देश का यही दुर्भाग्य है. 1 अप्रैल से आम लोगों के लिए खुले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी इस तरह के लोग आ चुके हैं. कल इस एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया.More Related News