DNA ANALYSIS: चीन का काउंटडाउन शुरू, 88 दिनों में दुनिया के सामने होगी Corona की सच्चाई!
Zee News
514 दिन बीत चुके हैं, लेकिन दुनिया में किसी भी देश की सरकार ये पता नहीं लगा पाई है कि कोरोना की उत्पत्ति कैसे हुई. हालांकि अब अमेरिका ने 90 दिनों में जांच पूरी करने और ठोस सबूत इकट्ठा कर चीन को बेनकाब करने का दृढ़ निश्चय कर लिया है.
नई दिल्ली: पहली बार 31 दिसंबर 2019 को चीन (China) में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दफ्तर ने जिनेवा (Geneva) में अपने मुख्यालय को ये सूचना भेजी थी कि वुहान में कुछ लोग निमोनिया से मिलती जुलती बीमारी से संक्रमित हुए हैं. निमोनिया (Pneumonia) फेफड़ों में होने वाले संक्रमण की बीमारी को कहते हैं. ये वही दिन था, जब पूरी दुनिया नए वर्ष में प्रवेश करने की तैयारी कर रही थी. दुनिया के लगभग सभी बड़े शहरों में वर्ष 2020 का शानदार स्वागत हुआ. लेकिन जिस समय दुनिया जश्न में डूबी थी, तब ये चिट्ठी WHO के दफ्तर में एक बम की तरह गिरी. WHO ने 1 जनवरी 2020 को चीन से इस पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा और चीन ने इस पर 3 जनवरी 2020 को अपना जवाब दिया. उस समय चीन ने पहली बार दुनिया को ये बताया था कि वुहान में निमोनिया से मिलती जुलती बीमारी फैल रही है. चीन के मुताबिक, तब तक वुहान में 44 लोग ही इस अज्ञात बीमारी से संक्रमित थे, जिनमें से 11 की हालत बहुत गंभीर थी. ऐसा चीन दावा करता है. तब चीन ने विस्तार से इस पर जानकारी उपलब्ध कराते हुए WHO से कहा था कि इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि ये बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलती है. तब सिर्फ WHO ने ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने चीन पर विश्वास किया, लेकिन ये विश्वास अगले कुछ दिनों में ही टूट गया. क्योंकि चीन ने उस समय पूरी दुनिया से झूठ बोला था. हालांकि इस बात को आज 1 साल 4 महीने 28 दिन बीत चुके हैं. ये समय कम नहीं होता.More Related News