DNA ANALYSIS: खंडहर में क्यों तब्दील हुआ गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का घर, पढ़ें Ground Report
Zee News
Rabindranath Tagore's house in Kalimpong: कलिम्पोंग जिले में गौरीपुर हाउस है. इसी गौरीपुर हाउस में वर्ष 1938 से 1940 तक गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर रहा करते थे. राजनीति की बेरुखी ने इस घर को खंडहर बना दिया है.
नई दिल्ली: आज हम पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले से एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप नेताओं की कथनी और करनी में आसानी से फर्क समझ जाएंगे. ये कलिम्पोंग स्थित रवीन्द्रनाथ टैगोर के घर की तस्वीर है, जिसे राजनीति की बेरुखी ने खंडहर बनने पर मजबूर कर दिया.More Related News