DNA Analysis: कौन है Mullah Baradar? जो बन सकता है Afghanistan का नया राष्ट्रपति
Zee News
Afghanistan News: आतंकवादी Mullah Baradar 20 साल बाद अफगानिस्तान लौटा है. वह तालिबान के संस्थापक सदस्यों में से एक है. कंधार में मुल्ला बरादर का जोरदार स्वागत हुआ.
काबुल: सबसे बड़ी खबर ये है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी इस समय अबु धाबी में हैं और UAE की सरकार ने उन्हें मानवीय आधार पर शरण दे दी है. वहीं दूसरी तरफ तालिबानी नेता मुल्ला बरादर 20 साल बाद कतर Air Force के एक Military Plane से कंधार पहुंच गया है. और यहीं से वो काबुल जाएगा. मुल्ला बरादर अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति बन सकता है इसलिए उसका कंधार पहुंचना बहुत बड़ी खबर है. कंधार को तालिबान का गढ़ माना जाता है. और यहीं से तालिबान के बड़े Commanders और नेता ऑपरेट करते हैं. आप कह सकते हैं कि कंधार में तालिबान के आतंकवादियों की संसद बैठती है, जिनका समर्थन जुटाने के लिए मुल्ला बरादर वहां पहुंचा है.More Related News