DNA ANALYSIS: कोरोना के बाद अब High BP की टेंशन, Post Covid Period में यूं रखिए अपना ध्यान
Zee News
बड़ी समस्या हाई ब्ल्ड प्रेशर (High Blood Pressure) ही है. हर आठ में से एक व्यक्ति को High BP यानी Hypertension की शिकायत है और कोरोना काल में जिन्हें ये बीमारी पहले से है, उन्हें संक्रमण सबसे ज्यादा हो रहा है.
नई दिल्ली: डीएनए (DNA) में अब बात पोस्ट कोविड पर आई एक नई स्टडी (Latest study on Post-Covid) रिपोर्ट की करेंगे, जिसके मुताबिक कोरोना से रिकवर यानी ठीक हो चुके लोगों में हाई बल्ड प्रेशर (High BP) की समस्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है. ये स्टडी दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में की गई है. इस स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में 46% मरीज ऐसे हैं, जिनका कोरोना के बाद ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) बढ़ गया. अस्पताल ने इस पर अध्ययन करने के लिए OPD में आने वाले मरीजों की निगरानी की तो पता चला कि जिन मरीजों की उम्र 55 से 70 वर्ष के बीच थी, वो अब कोरोना के बाद हाई ब्ल्ड प्रेशर (High Blood Pressure) से संघर्ष कर रहे हैं. यानी पोस्ट कोविड के बाद मरीजों में दिखने वाला ये सबसे बड़ा लक्षण है.More Related News