DNA ANALYSIS: कोरोना के इलाज में गरीब Vs अमीर क्यों? ये तस्वीरें आपको झकझोर देंगी
Zee News
आज हम कुछ ऐसे लोगों की कहानियां आपको बताएंगे, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत सारा पैसा नहीं कमाया, बड़ा घर और बड़ी गाड़ी नहीं खरीदी लेकिन उनके पास ऐसी जमा पूंजी थी, जिसे वो अपनी मृत्यु के बाद भी खर्च कर सकते थे. और ये जमा पूंजी विश्वास से जोड़े गए अपने लोगों की है.
आप गरीब हैं या अमीर, ये बात इस पर निर्भर नहीं करती कि आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है, आपका कितना बड़ा और आलीशान घर है और आपके पास कितनी महंगी गाड़ी है. असल में हम लोग बड़े-बड़े मकानों, बंगले और फ्लैट्स में नहीं रहते. हम लोग अपने कानों के बीच जो ये 6 इंच की जगह है, जिसे हम मस्तिष्क कहते हैं, हम इसी मस्तिष्क में रहते हैं. इस मस्तिष्क में असीमिक विचार हैं, असीमित शक्तियां हैं और असीमित संसाधान हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं. इसलिए आप ऐसा मत सोचिए जिस मकान, बंगले, फ्लैट्स और झोपड़ी में आप रहते हैं, वो आपका घर है. कड़वा सच तो ये है कि मृत्यु के बाद पैसा किसी के काम नहीं आता. पैसा काई की तरह सड़ने लगता है लेकिन रिश्ते मृत्यु के बाद एक करेंसी की तरह काम करते हैं और यही आपकी असली जमा पूंजी होती है.More Related News