DNA ANALYSIS: ओलंपिक में मेडल के लिए पसीना बहा रहे थे एथलीट, भारत में उनकी जाति खोज रहे थे लोग
Zee News
देश के एथलीट कड़ी मेहनत कर टोक्यो ओलंपिक में मेडल के लिए जंग लड़ रहे थे और भारत में बैठे लोग उनकी जाति खोज रहे थे. पीवी सिंधु (PV Sindhu) और बॉक्सर लवलीना की जाति-धर्म को गूगल पर जमकर सर्च किया गया.
नई दिल्ली: भारत में लोगों को ये जानना है कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का धर्म और उनकी जाति क्या है. 1 अगस्त को पीवी सिंधु ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता था. लेकिन इस जीत से पहले ही लोग इंटरनेट पर उनकी जाति ढूंढने लगे थे. गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) के मुताबिक जिस दिन सिंधु ने मेडल जीता, उसी दिन उनकी जाति को Internet पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. यानी लोगों की दिलचस्पी ये जानने में नहीं थी कि पीवी सिंधु ने किसको हराया, कितने अंतर से हराया उनके जीवन की कहानी क्या है. लोग सिर्फ ये जानना चाहते थे कि उनकी जाति क्या है. सिंधु की जीत के बाद इंटरनेट पर उनकी जाति ढूंढने वालों की संख्या 700 प्रतिशत तक बढ़ गई थी. पीवी सिंधु की जाति ढूंढने वालों में सबसे आगे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग थे, पीवी सिंधु आंध्र प्रदेश से ही आती हैं.More Related News