DNA ANALYSIS: इजरायल का 'Iron Dome' जिसने हवा में ही नष्ट कर दिए फिलिस्तान के रॉकेट
Zee News
इजरायल का ब्रह्मास्त्र कहे जाने वाले आयरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम ने हवा में ही फिलिस्तान के रॉकेट को नष्ट कर दिया. इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी से एयर स्ट्राइक कर 13 मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया.
नई दिल्ली: जर्मन दार्शनिक कार्ल मार्क्स (Karl Marx) ने एक बार कहा था कि 'धर्म लोगों के लिए अफीम की तरह है और अफीम के नशे की लत किसी को भी तबाह कर देती है.' अभी दुनिया में कुछ ऐसा ही हो रहा है. इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच इस समय युद्ध जैसी स्थिति है और ये युद्ध धर्म के उसी सिद्धांत पर आधारित है, जो इंसानों को नशे के जैसा लगता है. अफीम के नशे के जैसा. On behalf of the state of , I convey heartfelt condolences to the family of Ms. Soumya Santosh, murdered by Hamas indiscriminate terror attack on innocent lives. Our hearts are crying with her 9 years old son that lost his mother in this cruel Terrorist attack. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ये संघर्ष 7 मई को पूर्वी यरुशलेम (Jerusalem) में शुरू हुआ था, जिसमें अब तक 35 लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. ये खबर सिर्फ यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष की नहीं है. ये खबर धर्म को लेकर महायुद्ध की है. ये खबर युद्ध से घिरे लोगों की है और ये खबर उन बच्चों की भी है, जो इस संघर्ष में अपना बचपन हार गए और कुछ की इसमें जान भी चली गई. — Ron Malka(@DrRonMalka)More Related News