DNA ANALYSIS: आम आदमी के लिए कितनी फायदेमंद है New Vehicle Scrap Policy? आसानी से समझिए
Zee News
भारत सरकार ने नई व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी (New Vehicle Scrappage Policy) लॉन्च कर दी है. अब आप एक ही गाड़ी को 15 या 20 वर्षों तक नहीं चला पाएंगे और अगर आपकी गाड़ी 15 वर्ष पूरे होने से पहले अनफिट पाई जाती है तो उसे स्कैप कर दिया जाएगा. यानी कबाड़ में बदल दिया जाएगा. आइए जानते हैं इस पॉलिसी से आम जनता को क्या फायदे होंगे.
नई दिल्ली: एक जमाना था जब हमारे देश में लोग एक गाड़ी खरीदने के बाद ये सोचते थे कि अब पूरे जीवन इसी गाड़ी को चलाएंगे. एक गाड़ी पूरी परिवार की शान हुआ करती थी और लोग गाड़ियों को भी परिवार का एक सदस्य मानते थे, इन्हें बहुत संभालकर रखते थे. गाड़ी में हल्की सी खरोंच भी आ जाती थी तो लोगों को रात भर नींद नहीं आती थी. लोग सुबह-सुबह उठकर अपनी गाड़ी के शीशे चमकाते हुए दिख जाते थे. लेकिन शुक्रवार को भारत सरकार ने नई व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी (New Vehicle Scrappage Policy) लॉन्च कर दी है. अब आप एक ही गाड़ी को 15 या 20 वर्षों तक नहीं चला पाएंगे और अगर आपकी गाड़ी 15 वर्ष पूरे होने से पहले अनफिट पाई जाती है तो उसे स्कैप कर दिया जाएगा. यानी कबाड़ में बदल दिया जाएगा. इस पॉलिसी के तहत, 15 साल से अधिक की सरकारी और कमर्शियल गाड़ियों को स्क्रैप करने की योजना है. 20 साल से अधिक पुरानी प्राइवेट गाड़ियां भी स्क्रैप की जाएंगी.More Related News