DNA ANALYSIS: आखिर क्यों आई Ganga नदी में लाशें बहाने की नौबत? Ground Report से समझिए असली वजह
Zee News
गंगा नदी में जो लोग लाशें बहा कर ये सोच रहे हैं कि ये नदी उनके सारे पाप धो देगी, वो गलत हैं. बहती गंगा में पाप के हाथ धोने से इसके पानी पर काफी गंभीर असर होंगे और सम्भव है कि लाशों की वजह से इसके पानी की गुणवत्ता भी खराब हो जाए.
नई दिल्ली: हमारे देश में एक कहावत काफी लोकप्रिय है कि गंगा नदी (Ganga River) में सारे पाप धुल जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सारे पाप आखिर जाते कहां हैं? आज हम आपके इसी सवाल का जवाब देंगे, क्योंकि इस समय गंगा नदी के किनारे लाशों का अम्बार लगा हुआ है. कई राज्यों में गंगा नदी की धारा में लाशें बहती हुई मिली हैं. इस पर काफी बहस छिड़ी है कि ये लाशें हैं किसकी? क्या ये सभी लाशें कोरोना मरीजों की हैं? और अगर हैं तो क्या इन शवों से गंगा नदी का पानी जहरीला हो जाएगा? ये सवाल सभी के मन में हैं. आज आपके इन्हीं सवालों को जवाब का रूप देने के लिए हमने गंगा नदी के किनारों से एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है, जो आपको निर्मल गंगा की एक ऐसी यात्रा पर ले जाएगी, जिसमें चिंता और डर दोनों छिपे हैं. आज हमारी इस रिपोर्ट को देखने के बाद आपको समझ आएगा कि गंगा नदी में धोए गए पाप आखिर जाते कहां हैं?More Related News