DNA ANALYSIS: आखिर कब बंद होगी West Bengal में 'सियासी सीरियल किलिंग'? क्या फिर लगेगा राष्ट्रपति शासन!
Zee News
51 साल बाद भी पश्चिम बंगाल में 'सियासी सीरियल किलिंग' का खेल चल रहा है. हाल ही में विधान सभा चुनाव के नतीज आने के बाद वहां खूनी संघर्ष जारी है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
नई दिल्ली: आज हम 51 वर्ष पहले यानी 1970 के दौरान एक पत्रिका में छपी तस्वीर के बारे में बात करेंगे. उस वक्त देश में लोक सभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव की तैयारी चल रही थी. तब प्रधानमंत्री थीं इंदिरा गांधी, और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति का शासन लगा हुआ था. उस दौर में CPM ने 6 दलों के साथ गठबंधन बनाया था और ज्योति बसु, इंदिरा गांधी के लिए बंगाल में चुनौती बने हुए थे. तब ये चुनाव दो वजहों से महत्वपूर्ण था, पहला इसलिए कि लेफ्ट पार्टियां कांग्रेस पर हावी हो रही थीं, और दूसरा इसलिए कि पूर्वी पाकिस्तान, जो अब बांग्लादेश है, वहां पाकिस्तान की सेना लोगों का दमन कर रही थी. इस तस्वीर की बात हम इसलिए कर रहे हैं कि ताकि आप पश्चिम बंगाल में राजनीति के टेप्लेट (Template) को समझ सकें. क्योंकि वहां आज से 51 साल पहले जैसी राजनीति होती थी, आज भी राजनीति का स्वरूप वैसा ही है.More Related News