DID: लता मंगेशकर को याद कर रो पड़ीं आशा भोसले, बोलीं- मेरी दीदी गई हैं अभी लेकिन...
AajTak
प्रोमो में देख सकते हैं शो की दो कंटेस्टेंट्स आशा और लता के रोल में परफॉर्म करती हैं. कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख आशा भोसले इमोशनल हो जाती हैं. वे रो पड़ती हैं. अपने आंसुओं को रुमाल के पीछे छुपाते हुए आशा कहती हैं- 'मेरी दीदी गई हैं अभी लेकिन फिर भी वो मेरे साथ हैं.'
लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. उनके जाने से बॉलीवुड समेत पूरे देश में मातम पसर गया था. आज भी लता दीदी का नाम कहीं आता है तो लोगों की आंखे नम हो जाती हैं. हाल ही में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के मंच पर लता मंगेशकर की छोटी बहन दिग्गज गायिका आशा भोसले भी अपनी दीदी को याद कर भावुक हो उठीं.
रुमाल के पीछे छिपा आंसू
शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में आशा भोसले बतौर गेस्ट जज शिरकत करेंगी. प्रोमो में देख सकते हैं, आशा भोसले, अपनी लता दीदी को श्रद्धांजलि देती हैं. शो की दो कंटेस्टेंट्स, आशा और लता के रोल में परफॉर्म करती हैं. कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देख आशा इमोशनल हो जाती हैं. वे रो पड़ती हैं. अपने आंसुओं को रुमाल के पीछे छुपाते हुए आशा कहती हैं- 'मेरी दीदी गई हैं अभी लेकिन फिर भी वो मेरे साथ हैं.'
कौन हैं भोजपुरी की फेमस सिंगर शिल्पी राज? जिनका MMS वीडियो हुआ लीक
इस एपिसोड में मौनी रॉय की मौजूदगी भी रही. आशा को इमोशनल देख मौनी भी भावुक हो जाती हैं. उनकी आंखों में भी आंसू भर जाते हैं.
कपूर फैमिली की ये भाई-बहन की जोड़ी आज बॉलीवुड का बड़ा नाम? आपने पहचाना
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.