Dharmendra ने शेयर की बेटे Sunny Deol संग रेयर फोटो, पहाड़ों में बिता रहे छुट्टियां
AajTak
इस फोटो में धर्मेंद्र और सनी देओल साथ में खड़े पोज दे रहे हैं. धर्मेंद्र ने बेटे के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. फोटो के बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ और दूर तक फैले नीले आसमान को देखा जा सकता है. धर्मेंद्र और सनी की ये फोटो सही में काफी अच्छी है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार और सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. अब धर्मेंद्र ने अपने वेकेशन से एक बढ़िया फोटो शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया है. फोटो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल के साथ वेकेशन का मजा ले रहे हैं.
धर्मेंद्र ने शेयर किया फोटो
इस फोटो में धर्मेंद्र और सनी देओल साथ में खड़े पोज दे रहे हैं. धर्मेंद्र ने बेटे के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. दोनों ने ट्राउजर और जैकेट्स पहने हुए हैं. फोटो के बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ और दूर तक फैले नीले आसमान को देखा जा सकता है. इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'सनी का साथ पाकर बेहद खुश हूं. यह एक अद्भुत मौका है जब हम एक दूसरे के साथ हैं.'
Extremely happy to be with Sunny. A rare chance to with each other 🙏🧿 pic.twitter.com/gaOWYxqtXj
Mirchi Music Awards: Bappi Lahiri के पोते ने दिया ट्रिब्यूट, फूट-फूटकर रो पड़ीं बेटी रीमा
धर्मेंद्र और सनी देओल को साथ देखना सही में काफी रेयर बात होती है. दोनों के बीच काफी प्यार है. साथ ही कड़क दिखने वाले सनी देओल पिता के सामने काफी शर्माते हैं. दोनों के फैंस कमेंट सेक्शन में इस फोटो की खूब तारीफ कर रहे हैं. धर्मेंद्र बेटे सनी देओल के साथ नवंबर में भी पहाड़ों पर वेकेशन के लिए गए थे.