Devoleena-Vishal Singh Fake Engagement: देवोलीना भट्टाचार्जी की ऑनस्क्रीन देवर संग फेक सगाई पर मचा था बवाल, एक्ट्रेस ने दी सफाई
AajTak
लोगों ने देवोलीना और विशाल की रोमांटिक फोटोज देखकर मान लिया था कि रियल में इन्होंने सगाई कर ली है. फैन्स ने बधाइयां भी देनी शुरू कर दी थी, लेकिन जब मामला हाथ से बाहर जाता नजर आया तो एक्ट्रेस ने सच्चाई बताते हुए क्लियर किया कि रियल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. दोनों का यह म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने का एक तरीका मात्र था.
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को आखिरी बार 'बिग बॉस 15' में देखा गया था. देवोलीना के पैर में भी चोट लगी थी, जिसकी उन्होंने सर्जरी करा ली है. अब वह घर पर आराम कर रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि वह जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं. इसी बीच एक्ट्रेस की ऑनस्क्रीन देवर विशाल सिंह के साथ सगाई करने की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में इन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि यह प्रैंक उनके एक म्यूजिक एल्बम से जुड़ा था. दोनों ने कोई सगाई नहीं की है और ही रिलेशनशिप में हैं. अब एक इंटरव्यू में देवोलीना ने उनकी फेक सगाई पर आए लोगों के रिएक्शन पर खुलकर बात की है.