Delta Plus वेरिएंट पर मौजूदा Corona Vaccine कितनी असरदार? ICMR ने दिया ये जवाब
Zee News
ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि डॉक्टर्स की एक टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट पर मौजूदा कोरोना वैक्सीन कितनी असरदार है? क्या इसे मॉडिफाई करने की जरूरत पड़ेगी?
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) की भारत में एंट्री हो चुकी है. अब तक देश के अलग-अलग जिलों के 48 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, देश के बेस्ट डॉक्टर्स की टीम ये पता लगाने में जुटी है कि मौजूदा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) इस नए वेरिएंट पर कितनी असरदार है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि, 'हमारी टीम डेल्टा प्लस वेरिएंट का अध्ययन करने में जुटी हुई है. अगले 7 से 10 दिनों में पता लग जाएगा कि मौजूदा वैक्सीन नए कोरोना वेरिएंट पर कितनी कारगर है. इतना ही नहीं, हम इस वेरिएंट को देखते हुए वैक्सीन को मॉडिफाई करके ज्यादा असरदार बनाने पर भी स्टडी कर रहे हैं.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?