Delta Plus को लेकर केंद्र ने किया अलर्ट, 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर मांगे Genome Sequencing के सैंपल
Zee News
देश में तेजी से फैल रहे डेल्टा प्लस वेरिएंट के अबतक 48 केस मिल चुके हैं. इससे चिंतित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को पत्र लिखकर जीनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल भेजने के निर्देश दिए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) बहुत तेजी से भारत में फैल रहा है. अब तक अलग-अलग जिलों में कुल 48 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. इसी से चिंतित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को पत्र लिखकर जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए सैंपल भेजने को कहा है. इन आठ राज्यों में आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु का नाम शामिल है. केंद्र ने इन राज्यों को कहा कि जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें. इसमें भीड़ और लोगों का आपस में मिलने जुलने पर रोक, बड़े स्तर पर टेस्टिंग, तत्काल ट्रेसिंग और साथ ही प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन कवरेज जैसे निर्देश शामिल हैं. केंद्र ने कहा कि टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के पर्याप्त नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए INSACOG की नामित प्रयोगशालाओं को तत्काल भेजे जाएं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?