Delivery के बाद कभी भी लगवाइए Corona Vaccine, डॉक्टरों ने दी प्रेग्नेंसी के दौरान भी टीकाकरण की सलाह
Zee News
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ लवलीना नादिर ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने का यह अर्थ नहीं है कि डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए ही होगी, लेकिन संक्रमण की वजह से मां के बीमार होने के कारण समय से पूर्व प्रसव और ऑपरेशन के जरिए प्रसव की संभावना बढ़ जाती है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) है. सरकार वैक्सीनेशन ड्राइव को लगातार गति देने का दावा कर रही है. इस सबके बावजूद कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर आज भी कई भ्रांतियां हैं. कई मामलों में लोग कन्फ्यूज हैं कि वैक्सीन लगवानी है या नहीं? ऐसा ही एक सवाल अक्सर सुनने को मिलता है कि डिलीवरी के बाद महिलाएं वैक्सीन लगवा सकती हैं या नहीं? और लगवा सकती हैं तो कब? विशेषज्ञों ने इन सवालों के जवाब दिए हैं. बच्चे को जन्म देने के बाद कब लगवाएं टीका? स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भवती महिला बच्चे को जन्म देने के बाद कभी भी Covid-19 टीका लगवा सकती हैं. विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण की मंजूरी देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके. सरकार ने स्तनपान कराने वाली महिलाओं के टीकाकरण को हाल में मंजूरी दी है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने हाल में स्पष्ट किया था कि बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं का भी टीकाकरण कराया जा सकता है. उन्होंने कहा था, 'इस तरह की खबरें थीं कि टीका लगवाने वाली माताओं को कुछ दिनों के लिए अपने बच्चों को स्तनपान नहीं कराना चाहिए लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि स्तनपान नहीं रोकना चाहिए और इसे जारी रखना चाहिए.'More Related News